2024-04-27

शक्ति प्रदर्शन के साथ गणेश गोदियाल, अजय भट्ट, वीरेंद्र रावत, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी ने भरे पर्चे, नामांकन की प्रक्रिया पूरी

रैबार डेस्क:  लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। बुधवार को भाजपा के अजय भट्ट, जबकि कांग्रेस के गणेश गोदियाल, वीरेंद्र रावत, प्रदीप टम्टा, व प्रकाश जोशी ने नामांकन कराया। पौड़ी और हरिद्वार सीट पर बसपा प्रत्याशियों ने भि नामांकन कराया।

नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आज नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत भी गणेश गोदियाल के साथ मौजूद रहे। गोदियाल ने भी पौड़ी के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया और इसके बाद रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। नामांकन से पहले विशाल जन समूह ने गोदियाल के साथ पौड़ी बाजार भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान तक रैली निकाली। इस दौरान पारंपरि ढोल दमाऊ औऱ शंखनाद के साथ हजारों की भीड़ गोदियाल के साथ थी। नमांकन के बाद रामलीला मैदान में गोदियाल ने गढ़वाली में संबोधन दिया।

गोदियाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार चाहते थे कि किसी भी तरह मेरा नामांकन रोका जा सके, मुझे चुनाव से रोका जा सके। सरकार मुझे जीतने नहीं देना चाहती और गढ़वाल लोकसभा की जनता मुझे हारने नहीं देना चाहती। इसलिए 19 अप्रैल को यहां की जनता अपना विश्वास हम पर जताएगी ऐसा मुझे यकीन है। गोदियाल ने कहा कि वे पहाड़ के व्यक्तियों की लड़ाई के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए हुए बीजेपी प्रत्याशी पर निशाना साधा और कहा कि दूसरा व्यक्ति दिल्ली का बहुत दिग्गज हो सकता है, लेकिन यहां का दिग्गज वही व्यक्ति होगा, जो कठिन परिश्रम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है।

उधर नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट पर रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अजय भट्ट के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम धामी ने अजय भट्ट के पक्ष में विशाल रैली को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस बार देश में चर्चा ये नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी. इस बार चर्चा ये है कि 410 या 420 सीट से सरकार बनेगी। सीएम ने कहा कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता बंपर मतों से बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताएगी। इस बार हमारा मुकाबला कांग्रेस से नहीं बल्कि अपने ही प्रत्याशियों के बीच है कि पांचों लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा वोटों से कौन जीतेगा। सीएम धामी ने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट लेने के लिए सोर्स लगाना पड़ता था, लेकिन इस बार टिकट न मिलने के लिए सोर्स लगाया जा रहा था। इससे देश को पचा चलता है कि इस बार सरकार किसकी बनने जा रही है।

वहीं हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने नामांकन से पहले पैदल रोड शो निकाला। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिले भर से अपने समर्थकों की भीड़ जुटाई। साथ ही कांग्रेस के सभी गुटों के नेता भी इस रोड शो में नजर आए। रोड शो के दौरान वीरेंद्र रावत ने रोशनाबाद पहुंच कर नामांकन किया। इसस पहले वीरेंद्र रावत ने हरकी पैड़ी पहुंच कर गंगा पूजन किया। इसके बाद ऋषिकुल मैदान से पैदल रोड शो की शुरुआत हुई। यहां से ढोल नगाड़ों और वाहनों के काफी लोग के साथ वीरेंद्र रावत का पैदल रोड शो मध्य हरिद्वार की तरफ रवाना हुआ और नेहरू यूथ हॉस्टल में संपन्न हुआ।

नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भी रुद्रपुर कचहरी में अपना नामांकन पत्र भरा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलकराज बेहद, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन से पहले को कांग्रेस ने गल्ला मंडी से सैकड़ों की तादात में रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई।  

अल्मोड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने नामांकन कराया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी और धारचूला विधायक हरीश धामी रहे। दोपहर करीब 12 बजे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा कलक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद निश्चित रूप से प्रदीप टम्टा के साथ है। प्रदीप इस बार बड़े अंतर से जीत दर्ज कर संसद पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed