2024-04-29

सैन्य सम्मान के साथ गंगा में विसर्जित की गई जनरल बिपिन रावत की अस्थियां

Gen Rawat's ashes remains submerged in Ganga

रैबार डेस्क:  देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की अस्थियों को आज गंगा में विसर्जित कर दिया गया। उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने माता-पिता की अस्थियों को सैन्य सम्मान के साथ गंगा में विसर्जित (General Rawat’s ashes remains Submerged in Ganga) किया। इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे।

जनरल रावत की बेटियां अपने माता पिता के अस्थि कलशों को लेकर आज सुबह हरिद्वार के वीआईपी घाट पहुंची। बेटियों ने नम आंखों से अस्थियों को नमन किया और गंगा में विसर्जित किया। तीर्थ पुरोहित आदित्य वशिष्ठ की ओर से अस्थियों का विसर्जन कराया गया।

8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका औऱ 11 अन्य का दुखद निधन हो गया था। शुक्रवार को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया।  हरिद्वार में सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ  जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी घाट पहुंचकर सीडीएस रावत की दोनों बेटियों से मुलाकात की और फिर रवाना हो गए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता मंगाई आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed