2024-04-29

भारतीय सेना का हिस्सा बने 319 जांबाज युवा अफसर, सादगी से हुई IMA की पासिंग आउट परेड

IMA Passing out parade

देहरादून:  भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड ( Indian Army got 319 young officers after IMA PoP) के साथ ही आज भारतीय सेना को 319 युवा जांबाज अफसर मिल गए। अंतिम पग पार करते ही 387 कैडेट अपने देश क सेनाओं मे बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हो गए। परेड में मित्र देशों के 68 कैडेट भी पास आउट हुए। इसके साथ ही आईएमए देहरादून के नाम देश-विदेश की सेना को 63 हजार 668 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों को मिले 2624 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। उत्तराखंड के 43 युवा कैडेट भी आज सेना का हिस्सा बनें।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड की समीक्षा की और पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों से सलामी ली। उनके साथ में कमांडेंड लेफ्टिनेंट जनरल हरिंद्र सिंह और स्वार्ड ऑफ ऑनर विजेता आनमोल गुरुंग भी मौजूद रहे। इसके बाद भावी सैन्य अफसरों की भव्य मार्चपास्ट हुई।

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने सभी को राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने जेंटलमैन कैडेट को उन चुनौतियों के बारे में बताया, जिनका आज हमारा राष्ट्र, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सामना कर रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा झंडा दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत जैसे बहादुर पुरुषों के कारण हमेशा ऊंचा रहेगा। उन्होंने यहां आईएमए में प्रशिक्षित प्राप्त किया था। आईएमए से पास आउट होने वाले कैडेट ऐसे ही हमेशा भारत के सम्मान की रक्षा और रक्षा करेंगे।

वर्ष 1971 के भारत- पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र सेनाओं की जीत के पचास साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित हो रही परेड को यादगार बनाने की तैयारी कई दिन पहले से की जा रही थी। लेकिन इस बीच दो दिन पहले तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना व वायुसेना के 13 अधिकारियों व जवानों की मौत हो जाने से परेड को सादगी से आयोजित करना पड़ा।

उत्तराखंड से देश को मिले 43 अफसर

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेटों में 43 उत्तराखंड के हैं। यह शनिवार को पासआउट हुए 319 भारतीय कैडेटों की संख्या का 14 फीसदी है।  

कहां के कितने कैडेट

उत्तर प्रदेश -45

उत्तराखंड -43

हरियाणा- 34

बिहार- 26

राजस्थान -23

पंजाब- 22

मध्य प्रदेश -20

महाराष्ट्र -20

हिमाचल प्रदेश- 13

जम्मू कश्मीर -11

दिल्ली-11

तमिलनाडु -7

कर्नाटक- 6

केरल -5

आंध्र प्रदेश- 5

चंडीगढ- 5

झारखंड -4

पश्चिम बंगाल -3

तेलंगाना- 3

मणिपुर- 2

गुजरात -2

गोवा- 2

उड़ीसा- 2

असम -2

मिजोरम- 2

छत्तीसगढ़- 2

मिजोरम -2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed