2024-04-30

अच्छी खबर: ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित चारों मरीज स्वस्थ हुए, प्रदेश में अब ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं

OMICROn PATIENTS RECOVERED

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है। राज्य में अब ओमिक्रॉन संक्रमण का एक भी मामला नहीं है। देहरादून और हरिद्वार में गत दिनों विदेश से आए लोगों (All 4 omicron variant positive patients now recovered) के संपर्क में आने से ओमिक्रॉन पॉजिटिव हुए 4 लोगों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। चारों अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडे ने बताया कि गत 12 दिसंबर को स्कॉटलैंड से आई 23 वर्षीय युवती की रिपोर्ट ओमिक्रोन वैरिएंट की पॉजिटिव पाई गई थी जिसके उपरांत युवती को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया गया था युवती के ठीक होने पर पुन: आरटीपीसीएर जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और युवती पूर्ण रूप से स्वस्थ है युवती के माता-पिता भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके है।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि यमन से वापस आया हरिद्वार का एक मरीज तथा देहरादून में दुबई से लौटे परिवार के संपर्क में ओमिक्रॉन पॉजिटिव एक महिला एवं पुरुष की भी RTPCR जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है इस प्रकार तीनों व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ हैं

डॉक्टर पांडे ने आज समस्त जनपदों के स्तर पर कोविड-19 से बचाव एवं प्रबंध नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों के बारे में स्वास्थ्य निदेशक से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि सभी चिकित्सालय के स्तर पर व्यापक और समुचित सुनिश्चित कर ली जाए गौरतलब है कि स्वास्थ्य द्वारा सभी जनपदों के नियमों को व्यवस्थाओं को तैयारियों को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं जिसके अंतर्गत राज्य एवं जिला कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed