2024-05-03

कोविड की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की कोशिश, सरकार ने जारी किए विशेष दिशानिर्देश

New guideline to deal vividh third wave

रैबार डेस्क: कोरोना की संभावित तीसरी लहर (covid third wave) पर कोर्ट की फटकार के बीच स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने की तैयारी में जुटा है। तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंकाओं को देखते हुए शासन ने विशेष दिशा निर्देश (special sop by govt) जारी किए हैं। इसके तहत अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञों की संख्या बढ़ाने के साथ इलाज के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

शासन के दिशानिर्देशों में स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देशित किया गया है कि बच्चों के उपचार के व्यापक प्रबंध किए जाएं। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हर जिले के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बेड ICU व वेंटीलेटर पर्याप्त इंतजाम किया जाए। यदि किन्ही कारणों से यह संभव नहीं हो पा रहा है तो नजदीकी मेडिकल कालेज से यह व्यवस्था बनाई जाए।

विभाग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी 1 लेबल का कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश हैं। प्रत्येक 1 लेबल के कोविड केयर सेंटर में दस बेड की व्यवस्था होनी चाहिए। आदेशों में कहा गया है कि, हर जिले में किसी अन्य बीमारी से पीड़ित 18 वर्ष तक के बच्चों की सूची अभी से तैयार कर ली जाए ताकि कोरोना की तीसरी लहर के समय उनकी निगरानी भी की जा सके। एसओपी में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार से प्राप्त हो रहे आक्सीजन सिलेंडरों के अलावा यदि जिलों में और भी सिलेंडरों की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें अभी से क्रय कर लिया जाए। हर डीसीएच और मेडिकल कालेज में आक्सीजन स्टोरेज टैंक की व्यवस्था की जाए जिनकी क्षमता कम से कम एक हजार लीटर प्रति मिनट होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed