2024-05-03

कुंभ में फर्जी कोविड टेस्टिंग: आरोपी कंपनियों से 6 घंटे तक पूछताछ ,SIT के हाथ लगे कई साक्ष्य

Fake covid testing scam

रैबार डेस्क: हरिद्वार महाकुंभ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग (fake covid testing haridwar kumbh) के मामले में आरोपी कम्पनियों के प्रतिनिधियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आरोपी कंपनी मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज और टेस्टिंग लैबनालवा लैबोरेट्री के प्रतिनिधियों से आज करीब 6 घंटे पूछताछ हुई। इस दौरान जांच अधिकारियों को कई अहम साक्ष्य भी हाथ लगे हैं।

सीडीओ सौरव गहरवार की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज और नालवा लैब के संचालकों से सुबह 10.30 बजे पूछताछ शुरू की और करीब 6 घंटे तक ये दौर जारी रहा। सूत्रों के मुताबिक बंद कमरे में चली पूछताछ में जांच कमेटी को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। इसके अलावा टेस्टिंग लैब नालवा के संचालकों से पुलिस एसआईटी ने भी घंटों पूछताछ की। पूछताछ खत्म होने के बाद सीडीओ सौरव गहरवार ने बताया कि जांच कमेटी ने मैक्स कॉरपोरेट से कुछ और अहम दस्तावेज मांगे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सभी तथ्य सामने आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीसरी आरोपी कंपनी लालचंदानी लैब ने सोमवार को पेश होने की बात कही है।

गौरतलब है कि अप्रैल में आयोजित कुंभ के दौरान करीब 1 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट फर्जी तरीके से करने की बात सामने आई थी। हजारों लोगों का फर्जी सैंपल लिया गया था। जो लोग कुंभ आये भी नहीं, उनके नाम पर भी फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जारी की गई थी। इस मामले पर तूल पकड़ता देख सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। स्वास्थ्य विभाग ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेस, नालवा लैब और लालचंदानी लैब के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed