CM धामी की कलाई में मामूली फ्रैक्चर, प्लास्टर चढ़ा, मैच खेलते वक्त चोटिल हुए थे सीएम

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चोटिल हुए हैं। मंगलवार को क्रिकेट मैच खेलते (Hairline fracture in CM Dhami’s hand, injured during match) वक्त उनके हाथ में मामूली फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने आज दून अस्पताल में अपना चेकअप करवाया। फिलहाल, उन्हें प्लास्टर चढ़ाया गया है।
दरअसल, मंगलवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मुख्यमंत्री एकादश और भाजयुमो एकादश के बीच मैत्री मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान सीएम धामी पिच पर गिर गए थे और उनके हाथ में चोट आ गई थी। रात में हाथ में सूजन बढ़ने लगी तो डॉक्टरों की सलाह पर दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय पहुंचे और एक्स-रे कराया। उनकी कलाई में हेयर लाइन फ्रैक्चर हुआ है। उनको चिकित्सकों ने प्लास्टर चढ़ाया है।

दून मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को दून मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना। दून मेडिकल कॉलेज में चल रहे निमार्ण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में मुख्यमंत्री एकादश की टीम ने 4 रन से मैच जीता था। सीएम इलेवन ने सात ओवर के मैच में दो विकेट खोकर 49 रन बनाए। मुख्यमंत्री धामी ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भाजयुमो की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में निर्धारित सात ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी।