2024-04-20

हरक का हरदा पर सनसनीखेज आरोप,मुझे बदनाम करने के लिए लड़कियों से बातचीत की कोशिश हुई

harak singh serious allegation on harish rawat

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो चुका है। पूर्व सीएमं हरीश रावत कांग्रेस केकुछ बागियों को पानी पी पी कर कोस रहे हैं। अब हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर (HARAK SINGH RAWAT ALLEGED HARISH RAWAT TRIED TO DEFAME HIM BY HONEY TRAPPING) पलटवार करते हुए सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। हरक सिंह ने यहा तक कह दिया कि मुझे चरित्र हनन में फंसाने के लिए हरीश रावत ने कई लड़कियों से बात करवाई थी।

हरक सिंह रावत ने कहा कि 2016 में जब उन्होंने कांग्रेसी छोड़ी थी तो उसके बाद हरीश रावत के करीबी लोगों ने कई लड़कियों से संपर्क कर पैसे देकर उन पर चरित्रहीन साबित करने के लिए झूठे आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की। जिसके सबूत उनके पास है। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत का कहना है कि 2016 में कांग्रेस छोड़ने के बाद हरीश रावत ने उन्हें जेल में डालने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके खिलाफ कोई सबूत मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत को नहीं मिला उनकी सहसपुर की जमीन की जांच भी कराई गई है।

हरक सिंह ने कहा कि हरीश रावत ने विधानसभा कार्यालय को मुख्यमंत्री रहते खुद बंद करवाया, एक मुख्यमंत्री के नाते हरीश रावत विधानसभा में उनके दफ्तर पर ताला लगाने गए। मुख्यमंत्री रहते हरीश रावत को उस समय यह लगा कि उनके विधानसभा स्थित ऑफिस में पता नहीं कौन सा खजाना छिपा हुआ है। हरक सिंह यहीं नहीं रुके उनका कहना है कि भाजपा ने उनको सम्मान दिया जबकि कांग्रेस में रहते हुए उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है और जैनी प्रकरण उसका उदाहरण है।

इससे पहले एक आज सुबह तस्वीर ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी। दरअसल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के देहरादून स्थित आवास पर हरक सिंह औऱ रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ से मुलाकात की। इस मुलाकात ने सियासी गलियारों में कई चर्चाओं को गर्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed