2024-04-20

6 दिन के वनवास के बाद हरक सिंह को कांग्रेस में मिला ठिकाना, बहू अनुकृति संग कांग्रेस में शामिल हुए

harak joins congress

रैबार डेस्क : 6 दिन तक लंबे इंतजार और उहाफोह के बाद आखिरकार हरक सिंह रावत ने आज कांग्रेस का दामन थाम ही लिया। हरक सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर विरोध के सुर भी उठे। (harak singh rawat joins congress) लेकिन जो हरक का सबसे ज्यादा विरोध कर रहे थे उन्ही हरीश रावत की मौजूदगी में हरक को कांग्रेसी पटका पहनाया गया।

हरक सिंह के साथ उनकी बहू अनुकृति गुसांई रावत ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। मतलब साफ है कि कांग्रेस लैंसडौन से अनुकृति को टिकट दे सकती है। हरक को भी डोईवाला से मैदान में उतारा जा सकता है।

बता दें कि भाजपा ने हरक सिंह रावत को अचानक से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हरक सिंह ताव से दिल्ली गए कि वे कांग्रेस में शामिल होंगे। लेकिन पार्टी के भीतर उनके पिछले कारनामों के चलते विरोध के सुर उठते रहे। इस वजह से हरक की कांग्रेस मे एंट्री करीब 6 दिन तक लटकी रही। लेकिन आज दिल्ली में हरीश रावत, कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पार्टी प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में हरक को कांग्रेस में अपना लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed