2024-05-02

हरक सिंह रावत को बीजेपी में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली में नड्डा से करेंगे मुलाकात

harak singh rawat may get big responsibility in bjp

रैबार डेस्क: शनिवार को जैसे ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ दिल्ली रवाना हुए,सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई। पहले ये माना गया कि दोनों नेता कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन स्थिति साफ हुई कि दोनों नेताओं का पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि नड्डा से मीटिंग के बाद हरक सिंह (harak singh rawat may get big responsibility in bjp) रावत को बीजेपी में बडी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

बीजेपी कांग्रेस के बागियों की घर वापसी को हर हाल में रोकना चाहती है। लिहाजा उन्हें भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती है। सूत्रों की मानें तो आगामी चुनाव को देखते हुए औऱ गढ़वाल कुमाऊ के समीकरण साधने के लिए पार्टी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद भी दे सकती है।

ये भी माना जा रहा है कि अगर प्रदेश अध्यक्ष नही तो चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में हरक को नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हरक सिंह का भी कहना है कि दिल्ली में उनका पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का कार्यक्रम है। हरक का कहना है कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसे पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed