2024-05-03

सावधान! मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी, दो दिन पहाड़ों पर कहर बरपा सकता है मौसम

weather dept red alert for uttarakhand

रैबार डेस्क : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम कहर बरपा सकता है। मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर को राज्य. के तकरीबन सभी हिस्सों में भंयकर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है (red alert by met department in uttarakhand) । अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चलने, भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढञने की घटनाएं हो सकती है जिसके चलते सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

विभाग के मुताबिक 17 अक्टूबर को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बौछारें हो सकती हैं। जबकि 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के हरिद्वार ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादनू , दिहरी व पौड़ी में अनेक स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश व कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने आगाह किया है कि  पर्वतीय जिलों में  मद्यम से तीव्र गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं हैं। भारी बारिश से  पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध होने या टूटने की भी आशंका जताई जा रही है। भारी बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है। बारिश के असर से कच्चे मकानों के टूटने का खतरा भी मंडरा रहा है।

मौसम विभाग ने प्रशासन को सलाह दी है कि सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी रखी जाए। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इस दौरान यात्रा करने से बचें, साथ ही संवेदनशील जगहों पर जाने से परहेज करें। नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।  ​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed