2024-05-03

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में होंगी 10 हजार भर्तियां

10000 jobs in 2024 in helath sector in uttarakhand says health minister

रैबार डेस्क:  स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर 10 हजार भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा फार्मासिस्ट और लैब– टेक्नीशियन के पदों पर वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। फार्मासिस्ट संवर्ग में पदों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने ये घोषणाएं की हैं।

शुक्रवार को कायाकल्प सम्मान समारोह में  ड. धन सिंह रावत ने कहा कि , सरकार ने वर्ष 2024 में स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा में 10 हजार नौकरियां देंने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि, राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार और पिथौरागढ़ में दो हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा डॉक्टर, एएनएम, नसों, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय के 10 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। डॉ रावत ने कहा कि  नर्सिंग अधिकारियों की तर्ज पर वन टाइम के लिए फार्मासिस्ट व टेक्नीशियन पदों पर भी वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्त की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ा कर 65 वर्ष की जाएगी। जो विशेषज्ञ डॉक्टर के लिए स्वैच्छिक व वैकल्पिक होगा।कहा, इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों का सेवा बढ़ाने की सिफारिश करेंगी। कई राज्यों में यह व्यवस्था लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed