2024-04-30

कोई भी बच्चा टीकाकरण से नहीं छूट पाएगा, स्वास्थ्य मंत्री ने यू-विन एप्प लॉन्च करने के साथ की मिशन इंद्रधनुष-5 की शुरुआत

mission indradhanush-5 and u win app launched

रैबार डेस्क: स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में मिशन इंद्रधनुष-5 का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलाया। टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत पूरे प्रदेश में यू-विन टीकाकरण एप्प को लांच किया गया।

स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि इस एप्प के लॉन्च हो जाने के बाद कोई भी बच्चा किसी भी टीकाकरण से नहीं छूट पाएगा। टीकाकरण के बाद डिजिटल टीकाकरण कार्ड तैयार किया जाएगा, जो पोर्टल में हमेशा सुरक्षित रहेगा और उसे कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एप्प के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण करवाने से पहले मैसेज के माध्यम से सूचना मिल जाएगी कि बच्चे का टीकाकरण करवाने का समय आने वाला है।   

‘मिशन इंद्रधनुष’ अभियान प्रदेशभर में तीन चरणों में चलेगा। पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर व तीसरा चरण 9-14 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान ऐसी गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जो किसी कारणवश टीका नहीं लगवा पाए थे।

टीकाकरण के विषय में अधिक जानकारी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम/आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क करके ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed