2024-04-25

मानसून का कहर: रुद्रप्रयाग में बादल फटा, टिहरी में भी कई रास्ते बंद, भवनों को नुकसान पहुंचा

रुद्रप्रयाग:  उत्तराखंड के कई जिलों में मानसून ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोमवार को रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में भी अतिवृष्टि से भारी नुकसान का अंदेशा है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड के सिरवाणी गांव में बरसाती गधेरे में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई। इस वजह से मोटर मार्ग, आरसीसी पुल, आवासीय भवन, पैदल मार्ग, सिंचाई नहर और पेयजल लाइन समेत कई चीजें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा यहां मौजूद मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे उसी दौरान अचानक बादल फटने से गधेरे में उफान आ गया। गधरे का मलबा घरों औऱ गौशाला में घुस गया।

सिरवाड़ी मे तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गये। गोरपा,सिरवाड़ी,कुरछोला मोटर मार्ग भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही पुजार गाँव पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है, इस वजह से क्षेत्र में आवाजाही भी पूर्णतया बंद हो गयी। मयाली रणधार मोटर मार्ग भी खलियान से आगे भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।

इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक औऱ जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक यहां एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खतरे की जद में आ गया है।

उधर टिहरी जिले के टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक में भी अतिवृष्टि से खासा नुकसान हुआ है। यहां पैदल रास्ते, पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। दो गोशाला दबने से 10 पशु दब गए हैं।  बीती रात करीब 12 बजे गंगी गांव में जमकर बारिश हुई। जिस कारण मार्ग बंद हो गए हैं और ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed