2024-05-04

एस एस संधू होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, ब्यूरोक्रेसी में व्यापक फेरबदल के आसार

SS Sandhu new Chier secretary of Uttarakhand

रैबार डेस्क: सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव (S S Sandhu new chief secretary) होंगे। उत्तराखंड में यह पिछले कुछ सालों के सबसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। संधू के सीएस बनते अब ब्यूरोक्रेसी में व्यापक बदलाव के आसार हैं।

नए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कमान संभालते ही, एक साहसिक फैसला लिया। जो काम तीरथ और त्रिवेंद्र नहीं कर सके, उसे दो दिन में ही करने का साहस सीएम धामी ने दिखाया है। IAS ओमप्रकाश की जगह अब संधू को मुख्य सचिव की कमान देकर धामी ने बड़ा दांव चला है। सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के IAS अफसर हैं। संधू को एनएचएआई के चेयरमैन पद से रिलीव कर दिया गया है। वे आज शाम या कल मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर सकते हैं। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने कैबिनेट सचिव भारत सरकार को केन्द्र से रिलीव करने के लिए चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद संधू को केंद्र ने रिलीव कर दिया है। इसके थोड़ी देर बाद संधू की नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया गया।

जानिए नए मुख्य सचिव को
सुखबीर सिंह संधू 1988 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं। वो अभी तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन का पद संभाल रहे थे। NHAI में रहने के दौरान संधू ने हाइवे से सम्बंधित कई प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाया। काम करने में तेजतर्रार माने-जाने वाले संधू के पास व्यापक अनुभव है। संधू केंद्र सरकार और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा पंजाब सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। पंजाब में प्रकाश सिंह बादल सरकार में वो सीएम के सचिव रहे हैं। उत्तराखंड में लौटने के बाद बीसी खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के प्रमुख सचिव भी रहे हैं। संधू मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं। संधू अब ओम प्रकाश की जगह लेंगे। उन्हें 30 जुलाई 2020 को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed