2024-04-30

अनलॉक: आज से खुल गए शॉपिंग मॉल्स,जानिए नई SOP में क्या रहेगा खुला, क्या रहेगा बंद

New sop as shopping malls open uttarakhand

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते बढ़ गया है। लेकिन अनलॉक (unlock uttarakhand) प्रक्रिया के तहत आज से शॉपिंग मॉल्स (shopping malls) भी 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे। बाजार साप्ताहिक बंदी के के इतर 6 दिन खुले रहेंगे। स्कूल खुलने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

राज्य में अब कोविड कर्फ्यू 13 जुलाई तक जारी रहेगा। हालांकि हालात सामान्य बनाने की कोशिश में कर्फ्यू जैसी पाबंदी केवल रात को ही रखी गई हैं। कर्फ्यू के बाकी नियम पहले की तरह ही रखे गए हैं जो वर्तमान में लागू हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। इसके तहत अलग अलग शहरों में व्यापारिक संगठन अपने हिसाब से हफ्ते में एक दिन दुकानें बंद रखेंगे। आइये जानते हैं नई एसओपी के तहत क्या क्या खुला रहेगा, क्या क्या बंद रहेगा।

ये रहेंगे बंद

राज्य में सभी शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे। केवल MBBS, BDS के चौथे व 5वें साल की कक्षाएं चलेंगी।हालांकि स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगी।
समस्त सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर व पार्क, मनोरंजन पार्क भी फिलहाल बंद रहेंगे।
कोर्ट के आदेशों के क्रम में चारधाम यात्रा फिलहाल स्थगित रहेगी।

ये खुले रहेंगे
1- राज्य के समस्त कोचिंग संस्थान 18 से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को कोचिंग प्रदान कर सकते हैं। यह सभी संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले जायेंगे।

  1. राज्य के सभी जिम कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
    3- सभी शॉपिंग मॉल भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जायेंगे, जिन्हें कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा।
    4- सभी सब्जी, दूध, मिठाई व फूलों की दुकानें सप्ताह में 07 दिन खुलेंगी। यह सुबह 8 से सांय 07 बजे तक खुलेंगी। अन्य दुकानें हफ्ते में 6 दिन सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। व्यापारिक संगठन सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रखेंगे।
    5- होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जायेंगे। यह रात 10 से सुबह 6 बजे तक शहरी क्षेत्रों में बंद रहेंगे। होटल के कान्फ्रेंस हॉल का उपयोग 50 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा।
    6-पहले की तरह पर्यटन स्थल नैनीताल और हफ्ते में 6 दिन खुलेंगे। रविवार को लोगों की छुट्टी होने के कारण पर्यटक स्थल मंगलवार को बंद रहेंगे।अन्य पर्यटन स्थलों के संबंध में जिलाधिकारी अपने विवेक से निर्णय लेंगे।
    7- सरकार ने राज्य में स्थित सभी संरक्षित क्षेत्र, टाइगर रिजर्व, चिड़ियाघर व वन विभाग के अधीन आरक्षित वन को खोल दिया गया है।
    8- कोविड कर्फ्यू अवधि में वैक्सीनेशन का कार्यक्रमम पूर्ववत जारी रहेगा।
    9- पूर्व की तरह शादी और शवयात्रा में 50 लोग सम्मलित हो सकेंगे। शादी में 72 घण्टे पहले तक की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।
    10- बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। व स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण करवाना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed