2024-04-29

रूस का दावा, यूक्रेन में बंधक बनाए गए थे भारतीय, भारत ने दिया ये जवाब

INDIANS CAPTIVE IN UKRAINE

रैबार डेस्क: क्या यूक्रेन की सेना ने भारतीयों को वहां बंधक बनाकर रखा था? क्या यूक्रेन ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने से रोका था? रूस के रक्षा मंत्रालय ने कुछ ऐसा ही दावा किया है। लेकिन भारत ने (India refutes Russian claims of indians hoastages in ukraine) रूस के इस दावे को सिरे से खारिज किया है। भारत ने कहा है कि यूक्रेन में भारतीयों को बंधक बनाने जैसी कोई सूचना नहीं है।

एक तरफ हजारों भारतीयों को यूक्रेन से निकालने का मिस जारी है। ऐसे समय रूस के रक्षा मंत्रालय के एक दावे से सनसनी मच गई। दरअसल रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनके पास ऐसी सूचनाएं हैं कि यूक्रेन की सेना ने भारत समेत कई देशों के नागरिकों को जबरदस्ती बंधक बनाकर रखा। यूक्रेन की सेना ने बंधकों को मानव ढाल के रूप में प्रयोग किया और उन्हें समय रहते यूक्रेन से नही निकलने दिया। इसीलिए भारतीयों के रेस्क्यू में देरी हुई।

कुछ ऐसा ही दावा यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की ओर से बी किया गया। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने भी कहा कि भारत समेत एशियाई देशों के नागरिकों को रूस की सेना बंधक बनाकर ह्यूमन शील्ड कीतरह इस्तेमाल कर रही है, इससे उनके रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

लेकिन भारत ने इन दावों को झूठा करार दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास सभी नागरिकों के संपर्क में है। यूक्रेन की ऑथरिटी के सहयोग से उन्हें युद्धग्रस्त क्षेत्रों से बाहर निकाला जा रहा है। हमें भारतीय नागरिकों को किसी के भी द्वारा बंधक बनाने जैसी कोई सूचना कहीं से नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed