2024-04-29

पवनदीप के दिल में बसता है पहाड़, गांव पहुंचते ही भट्ट की चुड़कानी पर टूट पड़े

Indian idol fame pawandeep rajan in champawat

रैबार डेस्क: इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन (Indian Idol fame pawandeep rajan) इन दिनों अपने गृह जनपद चम्पावत में हैं। चैनल की शूटिंग के सिलसिले में पवनदीप जब 8 माह बाद घर लौटे तो उनकी माँ पवन के सीने से लगकर रोने लगी। पवनदीप एक स्टार बन चुके हैं। लिहाजा उनके घर पर बधाई देने वालों और उनसे मिलने वालों का तांता लगा है। लेकिन एक बात जो पवन मो सबसे अलग बनाती है वो है उनकी सादगी और पहाड़ की संस्कृति से जुड़े रहना।

इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन ने हमारे सहयोगी डिजिटल चैनल देवभूमि डायलॉग के साथ खास बातचीत में अपने कई अनुभवों को साझा किया। पवनदीप बताते हैं कि वे पहाड़ की मिट्टी को बहुत प्यार करते हैं। मुंबई में रहने के दौरान भी वे पहाड़ के भोजन और यहां की आबोहवा को बहुत मिस करते हैं। इसलिए जैसे ही घर लौटे उन्होंने अपनी मां से भट्ट की चुड़कानी और भात खाने की फरमाइश की। 8 महीने बाद घर लौटे पवन को उनकी मां ने जब सीने से लगाया तो माँ जी आंखों में आंसू छलक उठे। मुंबई से आये पवन के साथी पहाड़ी खाना खाकर उंगलियां चाटने लगे। पवनदीप अपने पिता के साथ घर पर रियाज और जुगलबंदी में भी हाथ आजमा रहे हैं।

पवनदीप ने आगे बताया कि मुंबई भले ही उनका कर्मक्षेत्र हो लेकिन जीवन जीने के लिए पहाड़ से बेहतर और कोई जगह नहीं हो सकती। इसलिए मुम्बई में रहकर वो पहाड़ की आबोहवा को बहुत मिस करते हैं। पवनदीप कहते हैं कि किसी को भी अपनी जन्मभूमि,अपने गांव को किसी भी सूरत में नहीं भूलना चाहिए। काम की व्यस्तता के बावजूद हर किसी को कम से कम तीन महीने अपनी मिट्टी की सेवा में बिताने चाहिए।

शूट के लिए उत्तराखंड पहुंचने पर पवनदीप का हर जगह स्वागत हो रहा है। बुधवार को लोहाघाट में भी पवनदीप का स्थानीय लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। पवन के साथ फोटो खिंचाने और उनसे मिलने के लिए भी स्थानीय लोग उत्सुक हैं। मंगलवार को देहरादून में सीएम तीरथ ने पवनदीप का सम्मान किया था।

उत्तराखंड रैबार सभी संगीतप्रेमियों से अपील करता है, देवभूमि के इस हीरे को ज्यादा से ज्यादा वोट करके इंडियन आइडल का विजेता बनवाएं।

यहां देखिए पवनदीप का इंटरव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed