2024-05-05

साइकिल से सतोपंथ झील पहुंचकर सोमेश ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले शख्स बने

somesh panwar cyclist in satopanth lake

सोमेश पंवार ने रचा इतिहास। साइकिल से पहुंचे सतोपंथ झील। 15 हजार फीट की ऊंचाई पर सतोपंथ। ऐसा करने वाले पहले शख्स बने सोमेश पंवार।

रैबार डेस्क: देवभूमि के एक युवा ने फिर से कमाल कर दिखाया है। चमोली निवासी सोमेश पंवार साइकिल (Somesh Panwar Reach Satopanth by cycle)  के जरिए सतोपंथ झील पहुंचने वाले पहले शख्स बन गए हैं। सोमेश ने बद्रीनाथ धाम से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सतोपंथ तक अति दुर्गम पैदल मार्ग पर साइकिल से यात्रा की। सोमेश ने 50 किलोमीटर की यह यात्रा 5 दिन में पूरी की।

चमोली के पांडुकेश्वर निवासी सोमेश पंवार स्वच्छ हिमालय और पर्यावरण का संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल यात्राएं करते हैं। इसी साल की शुरुआत में सोमेश ने माणा गांव से कन्याकुमारी तक 4035 किमी की साइकिल यात्रा की थी। वे पंच बद्री की  यात्रा भी कर चुके हैं। अब एक बार फिर सोमेश ने इतिहास रच दिया है।

सोमेश ने 5 दिन पहले यह यात्रा शुरू की थी। बद्रीनाथ से सतोपंथ ग्लेशियर के इस उबड़ खाबड़ और दुर्गम रास्ते पर साइकिल से पहुंचने वाले सोमेश पहले शख्स हैं। सतोपंथ ग्लेशियर अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल है। सोमेश ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ कोरोना से विश्व को मुक्ति की कामना के उद्देश्य से यह यात्रा की थी।

साइकिल से कई यात्राएं करने वाले सोमेश का कहना है कि खतरनाक रास्ते, पहाड़ी ढलान, बड़े-बड़े बोल्डरों को पार करते हुए पहाड़ पर साइकिल चढ़ाना खतरनाक तो है लेकिन साहसिक व रोमांचकारी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed