2024-04-26

अच्छी खबर: उत्तराखंड से दिल्ली-यूपी के लिए कल से चलेंगी रोड़वेज बसें, पुराने किराए पर ही होगा सफर

inter state transport will be start from wednesday Uttarakhand raibar

Rodways inter state transport will be start from wednesday Uttarakhand raibar

बुधवार से अंतरराज्यीय परिवहन के लिए एसओपी जारी। पहले चरण में रोड़वेज की 100 बसें चलेंगी।

देहरादून:  कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन में एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब करीब 6 महीने बाद परिवहन (Inter State Transport) की पहले जैसी स्थिति बहाल करने के प्रयास किए गए हैं। बुधवार से उत्तराखंड (UTC) से दूसरे राज्यों के लिए रोडवेज (Uttarakhand Rodways)  की बस सेवा शुरू हो जाएगी। खास बात ये है कि बसें कोरोना संकट आने से पहले जितना ही किराया सवारियों से ले पाएंगी। सरकार ने बकायदा बसों के संचालन के लिए एसओपी भी जारी की है।

कौशांबी तक ही जाएंगी दिल्ली की बसें

नए आदेश के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम अन्य राज्यों के साथ समन्वय बनाकर रोडवेज बसों का संचालन 30 सितंबर से शुरू कर देगा। पहले चरण में उत्तराखंड से दिल्ली व यूपी के बीच प्रति दिन बसों के 100-100 फेरों के संचालन होगा। रोडवेज के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि,  बुधवार से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए बस संचालन शुरू होने की योजना है। बसों के संचालन के लिए राजस्थान सरकार से भी बातचीत हो चुकी है। हालांकि रोडवेज बसों की दिल्ली में एंट्री बंद है, इसलिए दिल्ली जाने वाली बसें फिलहाल कौशांबी तक ही जाएंगी।

गढ़वाल और कुमाऊं के बीच भी बढ़ेंगी बस

यूपी के साथ परिवहन का रास्ता खुलने का लाभ राज्य के भीतर चलने वाली बस सेवाओं को भी मिलेगा। खासकर देहरादून, हरिद्वार से हल्द्वानी, रामनगर आदि के लिए भी बस सेवा शुरू हो जाएगी। बसों में खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं होगी।

नहीं पड़ेगा दोगुने किराए का बोझ

खास बात ये है कि रोडवेज की बसों में पुराना किराया ही वसूला जाएगा। कोरोन काल में सीमित मात्रा में परिवहन की इजाजत मिलने पर सरकार ने 23 जून को शासनादेश जारी किया था कि चूंकि वाहनो को सीट क्षमता से आधी सवारी ले जाने की इजाजत ही है, इसलिए डेढ़ गुना अधिक किराया लिया जा सकता है। सरकार ने ताजा आदेश में पुराने आदेश को समाप्त कर दिया है। यानी अब रोडवेज से आने जाने के लिए पहले जितना किराया ही देना होगा। आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि निर्धारित दरों से अधिक किराया किसी भी दशा में नहीं वसूला जाएगा।

किस-किस रूट पर चलेंगी बसें

बुधनवार से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए उत्तराखंड से रोडवेज बसें चलेंगी। इसके अलावा देहरादून से कुमाऊं मंडल के लिए भी बसें चलेंगी। चूंकि दिल्ली-यूपी के लिए बसों का संचालन गढ़वाल औऱ कुमाऊं मंडल के पर्वतीय डिपो से भी होगा, इसलिए पहाड़ में बीच के रूट में भी बसें चलेंगी। कुल मिलाकर रोडवेज के देहरादून मंडल से 55, टनकपुर मंडल से 10 और नैनीताल मंडल से 35 बसों का संचालन होना है। इनमें ग्रीमण सेवाएं, पर्वतीय डिपो भी शामिल हैं। रुद्रपुर डिपो से बी जल्द सेवाएं शुरू करने की योजना है।

ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी

एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा करने से पहले चालक, परिचालक व यात्री देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट http//smartcitydehradun.uk.gov.in/pravasi-registration  पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे। यदि किसी कारणवश कोई यात्री बिना पंजीकरण कराए राज्य में प्रवेश करता है तो पहुंचने के स्थान पर उसका अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराया जाएगा। इसकी व्यवस्था संबंधित जिलों के जिलाधिकारी करेंगे।

बस संचालन की शर्तें

– बिना मास्क पहने बस में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। हर वाहन के ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

– हर यात्रा शुरू होने से पहले और यात्रा खत्म होने पर वाहन का संपूर्ण सेनेटाइजेशन करना होगा। वाहन चालक, परिचालक एवं यात्रियों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।

-यात्रियों की जांच की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। राज्य के बाहर और भीतर यात्रा करने पर यात्रियों की जांच की व्यवस्था की जिम्मेदारी डीएम की होगी।

– पान, गुटका, तंबाकू पर बैन, थूकने पर मिलेगा दंड। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर संबंधित वाहन चालक को इसकी पास के पुलिस थाने-स्वास्थ्य केंद्र में देनी होगी। वाहन को निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोका जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed