2024-04-28

तेजतर्रार IPS अभिनव कुमार को CM कार्यालय में बड़ी जिम्मेदारी, सीएम के अपर प्रमुख सचिव नियुक्त

IPS Abhinav kumar appointed ACS of CM

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में शासन स्तर पर बड़ा कदम उठाया गया है। तेजतर्रार सीनियर IPS अभिनव कुमार (Abhinav kumar appointed cm secretary) को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कुछ दिनों पहले अभिनव कुमार सीएम से मिले थे। इसके बाद से ही उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चाएं चलने लगी थीं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी टीम में तेजतर्रार और ईमानदार अफसरों की नियुक्ति कर रहे हैं। अभिनव कुमार की नियुक्ति इसी कड़ी का हिस्सा है। आईपीएस अफसर की इस पद पर नियुक्ति से सीएम कार्यालय में कुंडली मारे आईएस परेशान हो सकते हैं।

सीनियर आईपीएस अभिनव कुमार ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ माने जाते हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय से ही उन्हें उत्तराखंड लाने की तैयारी चल रही थी लेकिन आईएस लॉबी के कुछ रसूखदार उन्हें रिलीव नहीं होने दिया। अब उनकी सीएम के अपर प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं।
अभिनव कुमार कई ज़िलों में एसएसपी रछ चुके हैं। डीआईजी रेंज रह चुके है केंद्र में भी वो कई अहम पदों पर तैनात रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed