2024-04-27

अंकिता भंडारी केस: विधायक रेणु बिष्ट ने तुड़वाया रिजॉर्ट! जेसीबी चालक ने कोर्ट में किया खुलासा

renu bisht ordered to raze vanantara resort

रैबार डेस्क: पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाले अंकिता भंडारी हत्याकांड में रोज रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अदालत में केस की सुनवाई के दौरान इस केस में भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। दरअसल कोर्ट में पेशी के दौरान जेसीबी चालक ने खुलासा किया कि उसने रिजॉर्ट में एक बार नहीं बल्कि दो–दो बार रिजॉर्ट में बुल्डोजर चलवाया और स्थानीय विधायक के कहने पर ही कमरों को तोड़ा। इस खुलासे के बाद अंकिता के पिता ने सीएम धामी से विधायक रेणु बिष्ट की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है।

विधायक ने जेसीबी चलवाकर मिटाए सबूत!

बता दें कि अंकिता का शव बरामद होने के बाद पुलिस को पूरा क्राइ सीन प्रोटेक्ट करना चाहिए था, उससे पहले ही रात में वनंतरा रिजॉर्ट में जेसीबी से तोड़फोड़ की गई औऱ सबूत मिटाए गए। जेसीबी चालक दीपक ने कोर्ट में गवाही के दौरान बताया कि उस रात रिजॉर्ट को दो बार तुड़वाया गया। पहले तत्कालीन एसडीएम प्रमोद कुमार और पुलिस कर्मियों की देख-रेख में रिजॉर्ट की बाहरी दीवार तुड़वाई गई थी। उसके बाद देर रात एक बजे फिर से रिजॉर्ट को तुड़वाया गया। स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट ने जेसीबी को दोबारा बुलवाकर अंकिता के कमरे समेत दो कमरों को विशेष तौर पर आदेश देकर तुड़वाया।

इस केस में शुरुआत से ही सबूतों को मिटाने के आरोप स्थानीय विधाय.क पर लगते रहे हैं लेकिन वो इससे इनकार करती रही हैं। लेकिन अब अदालत में दिए गए बयानों से उनकी भूमिका स्पष्ट हो जाती है। जेसीबी ऑपरेटर के बयानों के बाद अंकिता के पिता वीरेंद्र भण्डारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधायक रेणु बिष्ट की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। अंकिता के पिता ने रेणु बिष्ट और तत्कालीन एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार को अंकिता केस में साक्ष्य मिटाने, (धारा-201) का आरोपी बनाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed