2024-04-29

भाजपा के इस विधायक ने दिया मूल निवास 1950 की मांग को को समर्थन, सीएम से कहा जनभावनाओं के तहत फैसला लें

रैबार डेस्क:  प्रदेशभर के लोग मूल निवास 1950 औऱ सख्त भू कानून की मांग को लेकर लामबद्ध हैं। 24 दिसंबर को परेड ग्राउंड में विशाल रैली प्रस्तावित है। इस रैली को सामाजिक संगठनों और सेलेब्रिटीज का समर्थन मिल रहा है। अब पौड़ी से भाजपा विधायक राजकुमार पोरी ने भी मूल निवास की मांग का समर्थन किया है, औऱ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर जनहित में उचित फैसला लेने की मांग की है।

बता दें कि एक तरफ परेड ग्राउंड में मूल निवास स्वाभिमान रैली का आयोजन है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी युवा मोर्चा पवेलियन ग्राउंड में मोदी है ना पदयात्रा निकालने की योजना बना रहा है। मूल निवास की मांग को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर गाहे बगाहे भले ही नेताओं का समर्थन मिलता हो, लेकिन पौड़ी विधायक ने खुलकर मूल निवास के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखा है।

दरअसल मूल निवास, भू कानून आदि मांगो को लेकर पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल विधायक राजकुमार पोरी से मिला था। और मूल निवास रैली के लिए समर्थन मांगा था। इसके जवाब में राजकुमार पोरी ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर कहा है कि पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने मूल निवास 1950, स्थाई राजधानी गैरसैंण, और भू कानून लागू करने की स्वीकृति की अपेक्षा की है। अत आपसे अनुरोध है कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेने का कष्ट कीजिएगा।

वैसे देखने वाली बात ये होगी कि क्या विधायक पोरी भाजपा युवा मोर्चा की मोदी है ना रैली में शामिल होते हैं, या मूल निवास स्वाभिमान रैली को समर्थन देने परेड ग्राउंड जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed