2024-04-26
biodata of new CM Pushkar Dhami

रैबार डेस्क: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड (Pushkar Singh Dhami new CM Uttarakhand) के 11वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं। प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में धामी कल शपथ लेंगे। धामी के नाम पर विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुहर लगी। धामी की ताजपोशी से बीजेपी ने इस बार युवा कार्ड खेला है। आइये जानते हैं प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के जीवन के बारे में।

पुष्कर सिंह धामी खटीमा से दूसरी बार विधायक हैं। पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ था। उनके पिता फौज में रहे हैं, रिटायरमेंट के बाद वे किसानी में जुटे हैं। धामी को बचपन से ही स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस आदि शाखाओं में प्रतिभाग और समाजिक कार्यो को करने की भावना रही। लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को एक जुट करके निरन्तर संधर्षशाील रहते हुए उनके शैक्षिणक हितों की लड़ाई लडते हुए उनके अधिकार दिलाये गये तथा शिक्षा व्यवस्था के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

धामी छात्र राजनीति से सक्रिय रहे और ABVP में 1990 से 1999 तक कई पदों पर रहे।
राज्य गठन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के साथ ओएसडी के रूप में कार्य किया। इसके बाद धामी 2002 से 2008 तक दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

इस दौरान धामी ने लगातार पूरे प्रदेश में विशाल रैलियां निकालीं, कई सम्मेलन आयोजित किए। उनकी कोशिशों के चलते ही राज्य के उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 70 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू हो पाई। साल 2005 में उन्होंने प्रदेश के युवाओं संग मिलकर विधानसभा के घेराव के लिए ऐतिहासिक रैली निकाली थी, जिसे आज भी याद किया जाता है।

युवाओं के बीच खासे सक्रिय रहे धामी को 2012 में खटीमा से टिकट दिया गया। धामी वहां से पहली बार विधायक चुने गए।

2017 में दूसरी बार धामी खटीमा से विधायक चुने गए। त्रिवेंद्र सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उन्हें जगज मिलने की आशा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तीरथ कैबिनेट में भी उनको जगह नहीं मिली।

आखिरकार भाग्य ने यू टर्न लिया और धामी 3 जुलाई 2021 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed