2024-04-27

ऋषभ पंत की हेल्थ का ताजा अपडेट, पंत को एयरलिफ्ट नहीं किया जाएगा, गड्ढों से बचने के चक्कर में हुआ हादसा

DDCA team says rishabh pant recovering fine need not to airlift

रैबार डेस्क:  कार हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर ऋषभ पंत की तबीयत मे तेजी से सुधार हो रहा है। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा शनिवार को ऋषभ पंत का हाल जानने मैक्स अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत की हेल्थ मे तेजी से सुधार हो रहा है, वे अस्पताल में इलाज के इंतजाम से संतुष्ट हैं और फिलहाल पंत को एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है। Latest update on rishabh pant health, DDCA team says rishabh will not airlifted, bcci to decide on ligament injury

आज सुबह डीडीसीए की टीम जब देहरादून के लिए रवाना हुई थी तो कहा गया था कि पंत को अच्छे उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन जब डीडीसीए की टीम मैक्स अस्पताल पहुंची तो उन्होंने इलाज पर संतुष्टि जाहिर की। डीडीसीए की टीम ने अपने बयान में कहा कि ‘ऋषभ की सेहत में सुधार है। हम डॉक्टर्स के इलाज से संतुष्ट हैं। यहां से पंत को शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई करेगी। बीसीसीआई के डॉक्टर्स भी लगातार संपर्क में हैं। उनका इलाज यहां पर भी बेहतर चल रहा है। अभी उन्हें एयरलिफ्ट करने की जरूरत महसूस नही हो रही है, लेकिन आगे बेस्ट ट्रीटमेंट की जरूरत हुई तो उन्हें शिफ्ट भी कर सकते हैं’।

DDCA  निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि मेरी पंत केसाथ लंबी बातचीत हुई। उन्हें कुछ दर्द है, लेकिन वो दर्द में भी मुस्करा रहे हैं। वो कॉन्फिडेंट हैं। शर्मा ने कहा कि पंत की लिगामेंट इंजुरी के बारे में बीसीसीआई फैसला करेगी। अगर बीसीसीआई को ये लगता है करि लिगामेंट का बेहतर उपचार करना तो उन्हें यहां से विदेश में शिफ्ट भी किया जा सकता है।  

गड्ढों के कारण हुआ हादसा

DDCA निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि पंत गड्ढों से बचने के चक्कर में हादसे का शिकार हुए। शर्मा ने कहा कि अंधेरे के कारण एकदम से गड्ढे नहीं दिखे, वो कार को गड्ढों से बचाना चाहते थे, इसी दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई। शर्मा ने कहा कि मैक्स अस्पताल में डॉक्टर बेहतर ढंग से पंत का इलाज कर रहे हैं।

अनुपम खेर अनिल कपूर ने जाना हाल

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर औऱ अनुपम खेर आज सुबह ऋषभ पंत का हाल चाल जानने मैक्स अस्पताल पहुंचे। दोनों ने मीडिया को बताया कि यह सुकून की बात है कि ऋषभ पंत को खतरा नहीं है। हम ईश्वर से प्रार्थना करतेत हैं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर मैदान पर लौटें।

बता दें कि पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की आ रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को सुबह उनकी तेज स्पीड कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर दूर जा गिरी। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी पीठ, सिर और पैर में चोटें आई हैं। इलाज के लिए उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ और दिमाग का MRI स्कैन कराया है। ये दोनों रिपोर्ट नॉर्मल है। अब उनके घुटने और टखने का MRI कराया जाएगा। उनके चेहरे पर भी चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की है। डॉक्टरों का मानना है कि पंत को पूरी तरह रिकवर होने में 6 महीने से भी अधिक का समय लग सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed