2024-04-26

जिन्होंने बचाई ऋषभ पंत की जान, उनकी हो रही जय जयकार, हरियाणा ने किया, अब उत्तराखंड भी करेगा सम्मान

sushil kumar and paramjeet felicitated for saving rishabh pant during accident as good samartian

रैबार डेस्क: कहते है सड़क हादसों के दौरान पहला आधा घंटा किसी की जिंदगी के लिए बेहद महत्वपरूर्ण होता है। क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे में भी अगर हरियाण रोड़वेज के ड्राइवर और कंडक्टर देवदूत बनकर नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था। हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने भी बिना समय गंवाए पंत को कार से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। मानवता की मिसाल के लिए दोनों की जमकर तारीफ हो रही है। हरियाणा रोड़वेज ने दोनों को सम्मानित किया है। अब उत्तराखंड पुलिस भी उन्हें सम्मानित करेगी।sushil kumar and paramjeet felicitated for saving rishabh pant during accident as good samartian

पानीपत बस डिपो के जनरल मैनेजर के जांगड़ा ने कहा कि बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने गुरुकुल नारसन के पास डिवाइडर पर एक अनियंत्रित कार की टक्कर देखी। इसके बाद वे भागकर वहाँ पहुँचे और उसमें फँसे हुए यात्री की मदद कर उसे बाहर निकाला। उसके बाद एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजवाया था। इस मानवीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ऋषभ पंत की मदद करने वाले लोगों को सरकार सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि इन लोगों को भारत सरकार की गुड सेमेरिटन योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। जिन लोगों ने ऋषभ पंत की मदद की थी, उनमें हरियाणा रोजवेड के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और कुछ स्थानीय लोग थे। स्थानीय लोगों में तीन दिहाड़ी मजदूर भी थे।

कंडक्टर परमजीत ने कहा कि जैसे ही उन दोनों ने ऋषभ पंत को कार से बाहर खींचा, 5-7 सेकंड में कार में आग लग गई और वह कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। उन्होंने कहा, “उनकी पीठ में गंभीर चोट लगी थी। हमने उनके बारे में पूछा, तब उन्होंने कहा कि वे भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।” बस के चालक सुशील कुमार ने बताया कि घटना के वक्त कुछ लोग वीडियो बनाने में लगे थे और कोई पैसे उठा रहा था। कुछ बस वहाँ से गुजरी, लेकिन कोई नहीं रूका। उन्होंने कहा कि उन्होंने वीडियो बनाने वाले लोगों से भी ऐसा ना करने के लिए कहा। उधर, पैसे और बैग लेकर भागने की घटना से पुलिस ने इनकार किया है। सुशील कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत के पैसे सड़क पर ही बिखरे पड़े थे। उन्होंने सात-आठ हजार रुपए उठाकर उसके हाथ पर रख दिए। कार में एक अटैची थी, जिसे एंबुलेंस में डाल दी थी। इस दौरान ऋषभ की उनकी माँ से भी बात कराने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।

सुशील कुमार और परमजीत के सराहनीय कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने दोनों की तारीफ करते हुए लिखा है, “ऋषभ पंत को जलती हुई कार से दूर ले जाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार का आभार। उसे बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस बुलाई। आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके बहुत ऋणी हैं सुशील जी।”

अनुपम खेर अनिल कपूर ने जाना हाल

बॉलीवुडज अभिनेता अनिल कपूर औऱ अनुपम खेर आज सुबह ऋषभ पंत का हाल चाल जानने मैक्स अस्पताल पहुंचे। दोनों ने मीडिया को बताया कि यह सुकून की बात है कि ऋषभ पंत को खतरा नहीं है। हम ईश्वर से प्रार्थना करतेत हैं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर मैदान पर लौटें।

बता दें कि पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की आ रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को सुबह उनकी तेज स्पीड कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर दूर जा गिरी। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी पीठ, सिर और पैर में चोटें आई हैं। इलाज के लिए उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ और दिमाग का MRI स्कैन कराया है। ये दोनों रिपोर्ट नॉर्मल है। अब उनके घुटने और टखने का MRI कराया जाएगा। उनके चेहरे पर भी चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की है। डॉक्टरों का मानना है कि पंत को पूरी तरह रिकवर होने में 6 महीने से भी अधिक का समय लग सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed