2024-05-03

24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा- शराब पिलाकर प्रेमिका पर हथौड़े से किए वार, हत्या के आरोप में फौजी गिरफ्तार

रैबार डेस्क: देहरादून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ब्लाइड मर्डर केस को सॉल्व किया है। रायपुर थाना क्षेत्र में महिला की हथौड़े से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात फौजी को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल रविवार को रायपुऱ थाना क्षेत्र में थानो रोड पर एक महिला का शव बरामद किया गया था। महिला के माथे पर घाव के निशान थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार कैण्टोन्मेंट बोर्ड क्लेमेंटटाउन देहरादून में सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है तैनात रामेंदु उपाध्याय की सिलीगुड़ी में श्रेया नाम की एक युवती से मुलाकात हुई थी। श्रेया एक क्लब में बार डांसर थी। दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था औऱ दोनों साथ साथ पति पत्नी की तरह रहते थे। लेकिन महिला रामेंदु पर लगातार दबाव बना रही थी कि उसे पत्नी का दर्जा दिया जाए। शादी को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था।

उपाध्याय ने 9 सितंबर की रात युवती को जान से मारने की योजना बनाई। पहले राजपुर में एक क्लब में शराब पिलाई और फिर रायपुर रोड पर लॉन्ग ड्राइव के बहाने ले गया। रात करीब ग्यारह बजे के बाद उपाध्याय ने अपनी कार में युवती के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को वहीं सड़क किनारे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने रामेंदु को उसके पंड़ितवाडी स्थित  घऱ से गिरफ्तार किया है और हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी कब्जे में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed