2024-04-29

हलक में अटकी 20 यात्रियों की जान, सड़क से नीचे झूलती रही बस, टल गया बडा हादसा

BUS NARROWLY ESCAPE TO FELL IN DITCH ALMORA

रैबार डेस्क: अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में बस में बैठे 20 यात्रियों की जान काफी देर तक हलक में अटकी रही। दरअसल भतरौंजखान से रामनगर जा रही KMOU की एक (KMOU Bus narrowly escapes major accident averted) बस खाई में गिरने से बच गई। बस का एक हिस्सा काफी देर तक सड़क से नीचे हवा में लटका रहा। नीचे गहरी खाई होने के कारण बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के बाहर मौजूद लोगों की सूझबूझ के बाद सभी यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकालकर हादसा होने से बचा लिया गया।

घटना के अनुसार, केएमओयू (KMOU) की बस पनुवाधोखन के पास सामने से आ रही गाड़ी को पास देते वक्त हादसे का शिकार होते-होते बची। सही अनुमान नहीं होने के चलते बस का एक हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया। नीचे गहरी खाई होने के कारण बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि लोगों की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा टल गया।

भतरौंजखान के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि, रामनगर जा रही यह बस भतरौंजखान से 20 किलोमीटर आगे पनुवाधोखन के पास सड़क काफी संकरी होने के कारण सामने से आ रही गाड़ी को पास देते समय आधी सड़क से नीचे की तरफ निकल गई। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकालकर हादसा होने से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि बस में 20 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed