2024-04-29

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, हरदा समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी

रैबार डेस्क :  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में पहाड़ से लेकर मैदान तक विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष (many congressmen among Harish Rawat detained as Congress protest against lakhimpur Khiri incidents) गणेश गोदियाल समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने गिरफ्तारियां दी।

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में आज कांग्रेसियों ने सुबह से ही विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया था। कल रात प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश तेज हो गया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज सुबह देहरादून में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिय. और बाद में कई कांग्रेसियों के साथ गिरफ्तारी दी। इसी तरह श्रीनगर में भी पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में गिरफ्तारी दी।  

इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने रुद्रपुर में धरना प्रदर्शन किया। पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर  गिरफ्तारी दी। रानीखेत में भी रणजीत रावत ने प्रियंका गांधी की हिरासत के खिलाफ अपने को अरेस्ट करवाया।

हरिद्वार में भी कई कांग्रेसियों ने लखीमपुर खीरी कांड औऱ प्रियंका गांधी की हिरासत के विरोध में प्रदर्शन किया। ममता राकेश, काजी निजामुद्दीन, हाजी फुरकान, समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने हरिद्वार एसएसपी कार्यालय के बाहर अपनी गिरफ्तारियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed