2024-11-03

उत्तरकाशी में बवाल के दो दिन बाद खुले बाजार, धारा 163 के उल्लंघन के आरोप में 3 गिरफ्तार

रैबार डेस्क: उत्तरकाशी में पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद आज शनिवार को तीसरे दिन बाजार खुले। वहीं काली कमली धर्मशाला में बैठक और प्रेस वार्ता बुलाने को लेकर हिंदू संगठन के तीन पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र सिंह, सोनू नेगी और सूरज डबराल को धारा 163 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बवाल करने के मामले में भी पहले से तीनों पर मुकदमा दर्ज किया हुआ है।

गुरुवार को हिंदी संगठन की जन आक्रोश रैली में पथराव औऱ लाठीचार्ज के बाद भड़की हिंसा में दो दिन से बाजार बंद थे। व्यापार मंडल और हिंदू संगठनों ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए फिलहाल बाजार खुला रखने का फैसला लिया है। आज उत्तरकाशी समेत बड़कोट, पुरोला, मोरी, ब्रह्मखाल आदि बाजारों में दुकानें कुली हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से लागू धारा 163 अभी भी जारी है। जिसके तहत चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात हैं। बाजार खुलने से यात्रियों और स्थानीय लोगों में राहत है।  

इस बीच काली कमली धर्मशाला में बैठक और प्रेस वार्ता बुलाने वाले हिंदू संगठन के तीन पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र सिंह, सोनू नेगी और सूरज डबराल को धारा 163 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों पर गुरुवार को हुई हिंसा के आरोप में भी मुकदमा दर्ज है।  

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास मौजूद मस्जिद की वैधता को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल मुखर हुआ था। 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में महारैली निकाली थी।स्थानीय व्यापारियों ने भी महारैली को अपनी दुकानें और बाजार बंद करके समर्थन दिया था। प्रदर्शन में शामिल लोग मुख्य बाजार से होते हुए भटवाड़ी रोड तक पहुंचे। यहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पत्थर लगने से कई पुलिसकर्मियों सहित 27 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने 8 नामजद लोगों समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed