2024-04-27

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश

cds gen bipin rawat helicopter crashed

रैबार डेस्क:  तमिलनाडु के कन्नूर जिले से एक दुखद खबर है। यहां सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी इस (Mi-17 crashed in Tamilnadu CDS Gen Bipin Rawat onboard)  हेलिकॉप्टर में जनरल रावत के स्टाफ समेत  9 लोग सवार थे। अब तक घटना में हुए नुकसान की जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इसमें जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 4 अफसरों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक  तमिलनाडु के ऊटी क्षेत्र में सेना का एमआई-17 वी-5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में भीषण आग लग गई। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत औऱ बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। वहा से घायलो को वेलिंगटन अस्पताल ले जाया जा रहा है।

एयरफोर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी इस चॉपर में मौजूद थे, जो क्रैश हुआ है। हालांकि उनकी स्थिति के बारे में अभी कुछ भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed