2024-04-29

बुरी खबर: नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर हादसे में दुःखद निधन

CDS bipin rawat demise in helicopter crash

रैबार डेस्क: देश के लिए बहुत बुरी खबर है। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का दुःखद निधन हो गया है (CDS Gen Bipin rawat his wife along with 11 other killed in Mi-17 crashed in Tamilnadu)। तमिलनाडु में हुए Mi 17 हेलिकॉप्टर क्रैश में उनकी पत्नी मधुलिका रावत और स्टाफ के 11 अन्य सदस्यों का भी दुःखद निधन हुआ है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके जनरल रावत के दुःखद निधन की पुष्टि की है।

रक्षामन्त्री ने ट्वीट किया है, देश के CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य साथियों के आकस्मिक निधन से आहत हूं। देश के सशत्र बलों के लिए जनरल रावत का निधन अपूरणीय क्षति है।

जानकारी के अनुसार जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु में एक लेक्चर में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान तमिलनाडु के ऊटी के पास उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जनरल रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed