2024-04-29

मौसम के रेड अलर्ट का दिखा ट्रेलर, भारी बारिश की चेतावनी के बीच CM रख रहे हालात पर नजर

CM keeps eyes as heavy rain red alert in uttarakhand

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में मौसम के रेड अलर्ट का ट्रेलर दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की घोषणा कर दी है। जिसके चलते पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अगले 3 दिनों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करके सभी चुनौतियों से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। monsoon activates in the state as heavy rainfall red alert

उत्तराखंड में दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच गया है जिससे कुमाऊं और गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में आज से बरसात शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने 30 जून तक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और अलर्ट जारी किया है साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मानसून शुरू होते ही पहाड़ों से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आने लगी हैं।


ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले के धारचूला दोबाट ब्लॉक के पास का है। यहां एक पहाड़ खिसकर सड़क पर आ गया। गनीमत रही कि आवाजाही करने के दौरान लोगों को पहाड़ टूटने का एहसास पहले ही हो गया था और वक्त रहते सुरक्षित जगहों पर चले गए।भूस्खलन से यातायात बाधित हो गया है। जगह-जगह भारी बारिश आफत लेकर आई है। कई मार्ग बंद होने से आवाजाही मुश्किल हो गई है, तो कहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से नुकसान की तस्वीरें सामने आई है। सुबह से जारी भारी बारिश के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित भी हुआ। जिस कारण एयरपोर्ट पर इंडिगो की पहली फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई।

शनिवार रात से जारी बारिश के चलते हरिद्वार शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। कनखल में नहर और नाले का पानी घरों में ओवरफ्लो होकर घुसा। कई लोगों के घरों के सामान खराब हो गया। लाटोवाली में भी नाले चोक होने से कालोनी की सड़क जलमग्न हो गई। नई टिहरी में सुबह से लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश -चंबा- धरासू हाईवे नरेंद्रनगर के समीप यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। दूसरी ओर, रानीपोखरी- नरेंद्रनगर सड़क भी गुजराडा के समीप सड़क पर मलबा आने से वाहनों के आवागमन के लिए बाधित हो गया है। नरेंद्रनगर क्षेत्र में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। पौड़ी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर में भी रविवार सुबह से लगातार तेज बारिश की खबरें हैं।

उधर मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के अलर्ट के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पूरी स्थिति पर नजर रखे हैं। सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। और संबंधित अधिकारियों द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु की गई तैयारियों का परीक्षण कर हर संभव स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने हेतु निर्देशित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed