2024-05-02

सियासी ड्रामे पर नरेंद्र सिंह नेगी की चुटकी, बहुत गर्म हो गई CM की कुर्सी, कोई टिक नहीं पा रहा

narendra singh negi

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड को कुछ ही देर में 11वां मुख्यमंत्री मिलने वाला है। इस साल दूसरा मौका है जब सीएम का चेहरा बदला गया है। प्रदेश में जारी इसी सियासी घमासान पर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi on political crisis) ने चुटकी ली है। नेगी ने कहा है कि लगता है सीएम की कुर्सी बहुत गर्म हो गई है जो उस परकोई टिककर बैठ नहीं पा रहा।

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी  का कहना है कि सीएम की कुर्सी उत्तराखण्ड में इतनी गर्म है कि अब तक के कई  सीएम इस कुर्सी में देर तक टिक ही नहीं पा रहे है। नेगी ने इसे सरकार की अस्थिरता बताते हुए कहा कि विकास के लिये चुने गये सीएम अपना कार्यकाल पूरा करे इससे पहले ही हाईकमान का बुलावा सीएम को आ रहा है। जिससे राज्य के विकास पर भी कहीं न कहीं बडा असर पड रहा है। नेगी ने कहा कि सीएम बदलते ही उत्तराखंड में सियासी उठापटक की घटनायें शुरू हो जा रही है जो प्रदेश के लिये भी शुभ संकेत तो नहीं है।

नेगी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनो के कार्यकाल को वे बखूबी टटोल चुके है जिस पर दोनो ही पार्टी की राजनीतिक अस्थिरिता उन्हे साफ देखने को मिली है उन्होने कहा कि दोनो दलों के बजाय क्षेत्रीय दलों से उन्हे काफी उम्मीद है। लेकिन क्षेत्रीय दल बडे दलों राष्ट्रीय दलों के बीच पनप ही नहीं पा रहे हैं। दरअसल नरेंद्र सिंह नेगी एक वेब सीरीज के विमोचन के लिये पौड़ी पहुंचे थे जहां सियासी घमासान के सवालों पर उन्होने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed