2024-04-26

हार के बाद तनाव में थी पहाड़ की नेशनल बॉक्सर, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Boxer hemlata danu suicide

रैबार डेस्क: प्रदेश की एक उभरती बॉक्सर तनाव की भेंट चढ़ गई। मैच में हार और रेफरी के पक्षपातपूर्ण फैसले से बॉक्सर हेमलता दानू इतना अवसादग्रस्त (national boxer hemlata danu died in suspicious circumstances) हो गई कि उसने मौत को गले लगा लिया। हालांकि अभी बॉक्सर की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार हेमलता दानू राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज थी। हेमलता मूल रूप से बागेश्वर जिले के कपकोट की निवासी थी।वह एमबीपीजी कॉलेज , हल्द्वानी की एमए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी। रविवार की देर रात संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई। हालात बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

हेमलता कुमाऊं विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर थी। फिलहाल हल्द्वानी में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। साथ ही पंजाब स्पोर्ट्स शिक्षण संस्थान से ट्रेनिंग ले रही थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को खटीमा में बॉक्सिंग चैंपियनशिप हुई थी। फाइनल मुकाबले में वह हार गई थी। माना जा रहा है कि मैच में पक्षपातपूर्ण अंपायरिंग से वह मैच नहीं जीत सकी। इस बात से वह बेहद तनाव में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed