2024-04-29

अनलॉक उत्तराखंड: आ गई नई एसओपी, जानिए, कब कब, क्या क्या खुलेगा, क्या क्या बंद रहेगा

New sop for unlock uttarakhand

रैबार डेस्क: उत्तराखंड शासन ने देर रात नई एसओपी (new SoP for unlock uttarakhand) जारी कर दी है। इसके तहत आज से 6 जुलाई तक कई रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। इस हफ्ते दुकानों को 6 दिन खुला रखा जा सकेगा। साथ ही जिम, कोचिंग संस्थान और सीमित मात्रा में खेल संस्थान भी खोले जा सकेंगे। आइये बिंदुवार समझते हैं, क्या क्या रहेगा खुला और क्या बंदिशें रहेंगी।

1.कोविड कर्फ्यू 6 जुलाई तक जारी रहेगा।

  1. बाजार सप्ताह में छह दिन खुलेंगे। यानी 29, 30 जून तथा, 1, 2, 3, व 5 जुलाई को बाजार खुले रहेंगे। रविवार को सेनेटाइजेशन के लिए बंद रहेंगे। दुकानों को खोलने का समय भी 2 घंटे बढ़ाया गया है। अब शाम 7 बजे तक बाजार खुले रहेंगे।
  2. राज्य के पर्यटक स्थलों को आंशिक तौर पर खोल दिया गया है। रविवार को पूरे प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा,लेकिन मसूरी व नैनीताल तथा आसपास के अन्य टूरिस्ट प्लेस खुले रहेंगे।
  3. लंबे समय बाद जिम और कोचिंग संस्थान खुलेंगे। जिम और कोचिंग संस्थानों को 50%क्षमता के साथ खुलेंगे। हालांकि कोचिंग के लिए स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जा सकेगा। केवल करियर ओरिएंटेड लोग ही कोचिंग संस्थान जा सकेंगे।

5.खेल परिसर व खेल के मैदान भी 18 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए केवल ट्रेनिंग के लिए खुले रछ सकेंगे।

  1. हाईकोर्ट के आदेश के बाद चारधाम यात्रा पर रोक जारी रहेगी।

7.होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, बार 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे।

  1. शादी समारोह में 50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। वो भी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ। अंत्येष्टि में भी अधिकतम 50 लोग शामिल जो सकेंगे।
  2. बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड आने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा

ये बंद रहेंगे

  1. स्कूल, कॉलेज खोलने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है।
  2. समस्त राजनीतिक, सांस्कृतिक व सामाजिक व खेल कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी
  3. नेशनल पार्क, चिड़ियाघर, व टाइगर रिजर्व आम जनता के लिए बंद रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed