2024-05-03

Omicron: केंद्र का राज्यों को अलर्ट, लग सकता है नाइट कर्फ्यू, टूरिस्ट की भीड़ और चुनावी माहौल ने बढ़ाई टेंशन

Night curfew may imposed in uttarakhand

रैबार डेस्क: त्योहारी सीजन के बीच देश मे ओमिक्रॉन संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार (night curfew may imposed in wake of omicron variant) ने सभी राज्यों से एहतियाती कदम उठाने को कहा है।उत्तराखंड में त्योहारों पर पर्यटकों की भीड़ और चुनावी माहौल के बीच खतरा और बढ़ सकता है। एऐसे में राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठा सकती है।

केंद्र सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियात बरती जाएं। सारी सावधानियों का पालन करते हुए भीड़ नियंत्रण के उपाय करें और आगामी त्योहारों को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू समेत अन्य उपाय किए जाएं।
जिलों में नए मामलों के समूहों की निगरानी करने की सलाह दी गई है। केंद्र ने राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। केंद्र ने कहा है कि राज्य बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम लागू कर सकते हैं। कंटेनमेंट को लेकर राज्यों को सलाह दी गई है कि जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन और बफर जोन अधिसूचित करें। केंद्र ने कहा कि राज्य पहले टीके की खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें और फिर दूसरे डोज के पात्र लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाए। चुनावी राज्यों को दिए ये निर्देश

केंद्र ने उन राज्यों, जहां निकट भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं, को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 टीकाकरण को तेजी से पूरा करें। जिन जिलों में कम टीकाकरण हुआ है, वहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए वंचित तबकों को जल्दी से टीके लगाएं।

केंद्र ने कहा है कि त्योहारों के मद्देनजर ज्यादा सतर्कता जरूरीहै। उत्तराखंड में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पर्यटकों के हुजूम उमड़ रहा है। चुनावी सभाओं में भी भीड़ उमड़ रही है ऐसे में राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है।

केंद्र ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ने पर कंटेनमेंट और बफर जोन तय किए जाएं

टेस्टिंग और सर्विलांस पर फोकस किया जाए

आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन हो

टेस्टिंग पर फोकस और डोर टू डोर मामलों के संपर्क की खोज

आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए

अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस और स्वास्थ्य उपकरण बढ़ाने पर फोकस किया जाए

ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाया जाए

30 दिन की दवाओं का स्टॉक बनाएं

100 फीसदी वैक्सीनेशन पर फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed