2024-05-06

वृद्ध माता दर्शनी देवी के जज्बे को नमन, पीएम केयर फंड में दान किये 2 लाख रुपए

ये बूढ़ी आंखे भले ही थक चुकी हों, लेकिन इन आंखों में जो दानशीलता और लोककल्याण की भावना की चमक है वह समस्त मनावजाति को प्रकाशित कर रही है। पहाड़ की ये वृद्ध माता दानवीरता का ऐसा उदाहरण पेश कर रही हैं, जिसे सदियों तक समाज प्रेरणा लेता रहेगा। इन वृद्ध माता का नाम है श्रीमती दर्शनी देवी।

दरसअल रुद्रप्रयाग जनपद में अगस्त्यमुनि ब्लॉक की डोभा ग्राम की निवासी श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में दो लाख रुपये का दान किया है। 2 लाख रुपए का यह ड्राफ्ट अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत अगस्त्यमुनि शहरेंद्र चौहान जी के माध्यम से सौंपा गया है। दर्शनी देवी के पति सस्व. कबोत्र सिंह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे जो 1965 में शहीद हो गये।

दर्शनी देवी ने अपनी पेंशन और अन्य कार्यों से जुटाई एक एक कौड़ी को समाजसेवा में लगाने का संकल्प लिया। जिनसेवा के लिए सदैव आगे रही दर्शनी देवी को जब पता चला कि देश कोरोना के गम्भीर संकट से जूझ रहा है। भीषण जनहानि के अलावा आने वाले दिनों में कोरोना का बहुत बुरा असर हमारी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपनी क्षमता अनुसार पीएम केयर फंड में दान देने का आह्वाहन किया है। दर्शनी देवी ने पीएम मोदी के इस आह्वाहन को न केवल आत्मसात किया, बल्कि उस पर मजबूती से आगे भी बढ़ी। और अपने जीवन मे जमा की गई पूंजी को लोककल्याण के लिए पीएम केयर फंड में दान कर दिया।

जनसेवा का भाव रखने वाली दर्शनी देवी के जज्बे को उत्तराखण्ड रैबार सलाम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed