2024-04-24

वायरल हो रहा वीडियो, यह शख्स उड़कर पहुंचा दिल्ली से उत्तराखंड!

जहां एक तरफ कोरोना की वजह से दुनिया गम्भीर  संकट में है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कठिन वक्त में भी  मुस्कराकर और दूसरों को हंसाकर जीना सिखा रहे हैं। फेमस यूट्यूबर अनिल सिंह पानू का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, अनिल पानू के यह टिकटॉक वीडियो  “दिल्ली से उत्तराखंड” टाइटल से बना है। इसे टिकटॉक पर 4 दिन में अब तक तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 10 हज़ार लोग इसे शेयर कर चुके हैं।

1 लाख 30 हज़ार लोगों ने लाइक भी किया है। यही नहीं फेसबुक पर भी इस वीडियो को देखने वालों की संख्या 75000 से अधिक पहुंच गई है।

इस वीडियो में प्रवासियों को उत्तराखण्ड लाये जाने के मुद्दा दिखाया गया है। जब कोई साधन नहीं होता तो अनिल सिंह पानू दिल्ली से उत्तराखंड तक का सफर उड़कर पूरा करते हैं। उनका यह चुटीला अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इउस वीडियो के वायरल होने के बाद एक दूसरा वीडियो भी अनिल पानू ने शायर किया जै हिसमें वह अपने साथ एक अन्य शख्स को भी उड़ाकर उत्तराखंड ला रहे हैं। खास बात ये है कि इसमें अनिल पानू मास्क और सैनिटाइजर इसतेमाल करने की सलाह भी दे रहे हैं।

हाल ही में टिहरी के एक कोरेंटाइन सेंटर में मस्ती से दिन बिता रहे राम सिंह पंवार के वीडिओ भी काफी वायरल हुआ था।

इस कठिन दौर में लोगों के चेहरे ऐसे वीडियोज़ से थोड़ी सी मुस्कराहट आती है तो कोरोना से लड़ने के जज़्बा भी बढ़ जाता है।

कौन है अनिल सिंह पानू

पिथौरागढ़ थल के स्याल्बे गांव में जन्में अनिल सिंह पानू ने अपनी लगन व मेहनत के जरिए बहुत कम समय में यूट्यूब की दुनिया में तहलका मचा दिया है। उनके यूट्यूब चैनल के 7 लाख सब्सक्राइबर्स और 25 करोड़ व्यूज हैं। उत्तराखंड का सबसे पहला यूट्यूब सिल्वर बटन उनके चैनल को ही मिला था। उन्होंने उत्तराखंड के बहुत से प्रसिद्ध लोक कलाकारों के यूट्यूब चैनल बनाने में भी उनकी निःशुल्क मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed