2024-05-06

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्रह्ममुहूर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

बद्रीनाथ धाम: विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट पर आज प्रात: 4 बजकर 30 मिनट ब्रह्म मुहूर्त में खुल गये है। इस ऐंद्रधाता योग के शुभ मुहूर्त पर सीमित उपस्थिति रही। तथा शोसियल डिसटेंसिंग का पालन हुआ। कोरोना के चलते इस बार सेना के बैंड की मधुर ध्वनि, भक्तों का हुजूम, भजन मंडलियों की स्वर लहरियां बदरीनाथ धाम में नहीं सुनायी दी। हालांकि पूरी घाटी जय बद्री विशाल के नारों तथा वेद मंत्रों से गुंजायमान थी।

इसी के साथ चारों धामों के कपाट खुल गए हैं। इस बार चारों धामों के आसपास कस्बों, होटलों, धर्मशालाओं में सन्नाटा पसरा है। आम श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं है।
प्रात: तीन बजे से श्री बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होने लगी थी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ द्वार पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिये गये। श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही माता लक्ष्मी जी को मंदिर के गर्भ गृह से रावल जी द्वारा मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मी मंदिर में रखा गया।श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी बदरीश पंचायत के साथ विराजमान हो गये। कपाट खुलने के पश्चात मंदिर में शीतकाल में ओढे गये घृत कंबल
को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही मानवमात्र के रोग शोक की निवृत्ति, आरोग्यता एवं विश्व कल्याण की कामना की गयी‌।

पहली पूजा मोदी के नाम
भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने पर सुबह करीब 9.30 से विशेष पूजा शुरू हो गई। पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed