भारत में ओमिक्रॉन की दस्तक, कर्नाटक के दो व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि

रैबार डेस्क: जिसका डर था वही हुआ। कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी है। कर्नाटक के 2 व्यक्तियों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। (omicron enters in India 2 cases reported in Karnataka) संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर निगरानी की जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामले कर्नाटक मे मिले हैं। इनमें एक संक्रमित की उम्र 66 और दूसरे की 46 साल है। उनके सभी संपर्कों की पहचान कर ली गई है और उनकी निगरानी की जा रही है। प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगभग 29 देशों में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 373 मामले दर्ज किए गए हैं। अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है

ओमिक्रॉन से संक्रमित दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट बुधवार को देर रात मिली। दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमें डर या भय का माहौल नहीं बनाना है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन को अपनाना है। सरकार हालत पर नजर बनाए हुए है।
आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थापित 37 प्रयोगशालाओं के इंसाकॉग (INSACOG) कंसोर्टियम के जीनोम सीक्वेसिंग के जरिए कर्नाटक में अब तक ओमिक्रॉन के दो मामलों का पता चला है। हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है। कोविड सम्मत व्यवहार की आवश्यकता है।
भारत सरकार ओमिक्रॉन पर नजर रख रही है। जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को भारत आने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। यदि कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, तो उनका इलाज प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। यदि संक्रमित नहीं पाए गए तो 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन का पालन करेंगे।