2024-12-06

दुखद: पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटी मैक्स, एक की मौत, 11 घायल, 3 की हालत गंभीर

रैबार डेस्क: गोवर्धन पूजा के दिन चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को पाटी से लोहाघाट की ओर आ रही मैक्स UK03 TA 0150 देवखुरा के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क में पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11लोग घायल हैं। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताया जा रही है।

जानकारी के अनुसार पाटी से लोहाघाट की ओर आ रहा मैक्स वाहन लोहाघाट के देवखुरा के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर पलट गया. हादसे में महेशराम (55) पुत्र मोती राम निवासी भूमाड़ी की मौत हो गई. जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें से ड्राइवर पंकज पुत्र प्रकाश निवासी करौली की गलत गंभीर बनी हुई है.

हादसा होता देख मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसे सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को वाहन से निकालकर निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. डॉक्टर अजीम ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महेश राम की मौत हो चुकी थी. जबकि ड्राइवर पंकज की हालत गंभीर है. जिसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है. इसके साथ ही हादसे में घायल दो महिलाओं को भी चंपावत रेफर किया गया है.

सूचना मिलते ही लोहाघाट के प्रभारी थाना अध्यक्ष चेतन रावत घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया हादसे के दौरान वाहन में 12 लोग सवार थे. जो पाटी से लोहाघाट की ओर आ रहे थे. इस दौरान वाहन देवखुरा में अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर पलट गया. रावत के अनुसार मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

घायलों का विवरण

जानकारी के मुताबिक मृतक महेश राम (55) की तबीयत खराब थी. जिन्हें उनका बेटा और पत्नी इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे. इसके अलावा घायलों की पहचान पंकज कुमार (चालक), महेश्वरी देवी (55), मुन्नी देवी (52), सुंदर राम (59), कविता देवी (33) ,सावित्री देवी (50), रेखा देवी (31), संजय कुमार (31), मुदित कुमार (7), संजय कुमार (37 ), मनोज (34) के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed