मास्क न पहनने पर 500 का चालान, शादी में 100 लोग ही हो सकेंगे शामिल

रैबार डेस्क: कोरोना संक्रमण (corona virus in uttarakhand) के बढ़ते मामलों को देखते उत्तराखंड सरकार ने सख़्ती बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार शाम अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। जिसमें मास्क न पहनने पर जुर्माना बढ़ाने व शादियों में 100 लोगों (100people in marriage) की अनुमति देने पर विचार किया गया।
नए आदेशों के मुताबिक अब प्रदेश में विवाह समारोह में 200 की जगह केवल 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। साथ ही कोरोना से बचाव के नियमों को तोड़ने और मास्क न पहनने पर जुर्माने की राशि भी 300 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये कर दी गई है।
सरकार ने 15 अप्रैल को जारी एसओपी में विवाह समारोहों सहित अन्य आयोजनों में लोगों के एकत्रित होने की अधिकतम सीमा 200 तय की थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इस फैसले को सरकार ने बदल दिया है।
दवाइयों की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं : CM
मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि कोविड 19 के उपचार से संबंधित दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की टेस्ट , ट्रैक और ट्रीट ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को होम आइसोलेशन में कोविड किट तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को 24 घंटे कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों की व्यवस्था पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए।