2024-05-02

मंत्री सतपाल महाराज ने दिए एक लाख घूस लेनेवाले पंचायत राज अधिकारी को निलंबित करने के आदेश

DPRO suspended after taking bribe of rs 1 lakh

रैबार डेस्क: ऊधमसिंह नगर में विजिलेंस की टीम के पंचायत राज अधिकारी को एक लाख रुपए की घीस मांगने व रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। अब विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने भी सख्त दिखाई है। महाराज ने घूसखोर जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) रमेश चंद्र त्रिपाठी को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर के आरोपी डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये हैं। इसलिए उन्होंने विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया जाए। मामले की विस्तृत जांच के भी आदेश दिए हैं।

बता दें कि पंचायती राज अधिकारी रमेश त्रिपाठी ने रिंकू नाम के ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिश मॉल के पास पैसे लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया। अधिकारी ने विजिलेंस टीम को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घसीटकर दबोच लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed