2024-04-20

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे: ऑल वेदर रोड पर निर्माणाधीन पुल की छत गिरी, 14 मजदूर घायल,CS को जांच के आदेश

all weather road Bridge floor collapsed

रैबार डेस्क: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे में ऑल वेदर रोड (all weather road) पर बड़े हादसे की खबर है। यहां गूलर के समीप एक निर्माणाधीन पुल (bridge floor collapsed) का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल बताये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार से ऋषिकेश से 25 किलोमीटर दूर गूलर के पास एक निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां पर करीब 15 मजदूर काम कर रहे थे। सूचना के अनुसार, पुल की शटरिंग लगाने के दौरान यह हादसा हुआ। 90 मीटर लंबे पुल के स्लैब पर आधा लेंटर डाला जा चुका था, बाकी आधे लेंटर के लिए शटरिंग का काम चल रहा था। सोमवार को पुल का स्लैब पड़ना था। रविवार देर शाम अचानक शटरिंग गिर पड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल 14 मजदूरों को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर हायर सेंटर रेफर किया गया। जिसमें से उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

इस हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुल छतिग्रस्त होने और इससे हुई दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। सीएम ने घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed