2024-04-26

पौड़ी विधायक का छलका दर्द, मुझे सम्मान तक नहीं देते, कम से कम विधायक पद की तो गरिमा रखो

pauri mla says officers disrespect him

रैबार डेस्क: सिस्टम पर पकड़ रखनेवाले अफसर किस तरह एक जन प्रतिनिधि को इग्नोर करते हैं, इसकी एक बानगी पौड़ी में दिखी। गुरुवार को विकास भवन में जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori says officer not respect him because of his innocence) का दर्द छलक उठा। उनका साफ कहना था कि कई लोग उनकी शराफत का गलत फायदा उठाते हैं। विधायक ने कहा कम से कम विधायक पद की गरिमा तो बनाकर रखें।

विकास भवन में बैठक के दौरान विधायक पोरी ने सभी विभागों की समीक्षा की। लेकिन जब कुछ अधिकारियों ने उन्हें तवज्जो नही दी तो उनका दर्द बैठक के बीच में छलक उठा। विधायक पोरी ने कहा कि जब मैं शहर से बाहर होता हूं, तो लोग सम्मान करते हैं। लेकिन जब पौड़ी में होता हूं तो लोकल होने के नाते मुझे सब लोग जानते हैं, मेरा उनसे व्यवहार भी अच्छा रहता है, बावजूद इसके पुलिसकर्मी उन्हें सल्यूट तक नही करते। ये मेरा नहीं बल्कि एक जनप्रतिनिधि का अपमान है। विधायक ने अफसरों से कहा कि कम से कम विधायक पद की तो गरिमा बनाए रखें।  

दरअसल राजकुमार पोरी ने जिलाधिकारी के साथ मिलकर सभी विभागों की समीक्षा ली। इस दौरान कई विभाग के अधिकारियों ने विधायक को पूरी जानकारी नहीं दी। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीपीपी मोड के पौड़ी में संचालित अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और विधायक में मामला गरमा गया। इस पर विधायक राजकुमार पोरी ने साफ साफ कह दिया कि लोग उनकी शराफत की वजह से उन्हें सम्मान नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि शहर के बाहर उन्हें बतौर विधायक पूरा सम्मान मिलता है लेकिन अपने शहर में ही सम्मान नहीं मिल रहा। उनका दर्द छलका तो आगे कह दिया कि कहने के बाद विधायक भावुक भी नजर आए। उन्होंने आगे कहा कि एक आम नागरिक की हैसियत से उनका सम्मान न करें लेकिन विधायक पद की गरिमा कम से कम बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed