रमेश भट्ट का ‘अणकशी’ गीत रिलीज, हीरा सिंह राणा को दी श्रद्धांजलि

रैबार डेस्क: वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट ने मशहूर लोकगायक स्व. हीरा सिंह राणा को प्रदेश का अनमोल रत्न करार दिया है। रमेश भट्ट ने हीरा सिंह राणा के गीत अणकशी (Ankashi song by ramesh bhatt released) को अपने सुरों में गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। यह गीत आज रमेश भट्ट के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।
स्व. हीरा सिंह राणा की जयंती पर रमेश भट्ट ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अणकशी गीत रिलीज किया है। यह गीत स्व. राणा जी के खूबसूरत रचना है। जिसमें पहाड़ को नायिका के तौर पर दर्शाते हुए उसके सौंदर्य का बखान किया गया है। इस गीत में पहाड़ी अभिव्यंजनाओ और उपमाओं का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है।
रमेश भट्ट ने स्व. हीरा सिंह राणा जी को पद्मश्री से सम्मानित करने की अपील भी की है। इस अवसर पर रमेश भट्ट ने कहा कि #पर्वतपुत्र हिरदा के बराबर देवदुर्लभ कंठ तो मेरे पास नहीं है , लेकिन उन्होंने अपने झोले से एक #अणकशी’ रचना मुझे दी थी। आज उस महान जनगीतकार, कवि और गायक की जयन्ती पर ‘अणकशी’ रचना के माध्यम से मैं स्वरांजलि भेंट रहा हूं।
अणकशी गीत में मुख्य भूमिका रमेश भट्ट और दिव्या नेगी ने निभाई है। गीत का निर्देशन अरविंद नेगी ने किया है, जबकि संगीत संजय कुमोला का है। निर्माता अजय ढौंडियाल हैं। कैमरा युद्धवीर नेगी तथा संपादन संदीप कोठारी ने किया है।
यहां सुने पूरा गीत…