2024-05-02

उत्तराखंड आंदोलनकारियों को बड़ा तोहफा, आश्रितों को भी मिलेगी ₹3100 पेंशन

रैबार डेस्क: राज्य सरकार ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। ऐसे राज्य या
आंदोलनकारियों जिनको अब तक कोई लाभ नहीं मिल पा रहा था, अब उनके आश्रितों को भी 3100 रुपए (pension granted for uttarakhand andolankari kins) प्रतिमाह की पेंशन दी जाएगी।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों से वार्ता कर उनकी मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज इस बाबत शासनादेश जारी किया गया। इसके तहत राज्य आन्दोलन के दौरान 7 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुए आन्दोलनकारियों से भिन्न समस्त ऐसे चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियों, जिन्हें आन्दोलनकारी पेंशन अथवा किसी अन्य राजकीय स्रोत से पेंशन अनुमन्य नहीं थी, अथवा वे राजकीय सेवा में सेवायोजित नहीं थे, को रूपये 3100 /- प्रतिमाह की दर से उनके जीवनकाल के लिए पेंशन अनुमन्य की गयी है।

शासनादेश के अनुसार 3100 /- (रूपये इकत्तीस सौ) मात्र प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों (पति/पत्नी) को भी राज्य आन्दोलनकारी की मृत्यु के पश्चात् रूपये 3100/- (रूपये इकत्तीस सौ) मात्र प्रतिमाह पेंशन प्रदान किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed