2024-04-29

आपदा की मार- जान जोखिम में डालकर दलदल को रेंगते हुए पार करने को मजबूर हैं लोग

people helpless to cross mud in dugadda

रैबार डेस्क: पहाड़ों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। जगह जगह मलबा आने, सड़कें टूटने और गाड गधेरों के फान पर आने से लोगों का संपर्क कट सा गया है। पौड़ी जिले के कोटद्वार से सटे दुगड्डा में आपदा की बेहद हैरानी वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। यहां रासेते पर भारी मलबा आ जाने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर दलदल को पार करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल भारी बारिश के बाद कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर दुगड्डा के पास सड़क के बड़े हिस्से पर भारी मलबा आ गया। जिससे दुगड्डा औरकोटद्वार के बीच संपर्क एकदम से कट गया है। यहां आवाजाही बिल्कुल रुक गई है। ऐसे में आमसौड़ के पास हाइवे पर फंसे लोगों ने जान जोखिम में डालकर पैदल ही  कोटद्वार पहुंचने की कोशिश की। इस दौरान लोग दलदल को रेंगते हुए पार करते दिखाई दिए।

आपदा की विभीषिका को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि दलदल में कैसे लोग रेंगते हुए पार कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि नजीबाबाद कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 गढ़वाल मंडल को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed