2024-04-30

अगले दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल

school to remain close due to rain

रैबार डेस्क: प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की दुश्वारियों को देखते हुए  देहरादून,पौड़ी और अन्य कई जनपदों में 12वीं तक के स्कूल बुधवार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

बता दें प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातारजारी है। मौसम विभाग ने देहरादून , टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में 23 व 24 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ड जारी किया गया है। बारिश केकारण बाढ़, भूस्खलन, जलभराव और अन्य आपदा जैसी स्थिति हो सकती है। लिहाजा कई जिलों में एहतियात बरतते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

देहरादून और पौड़ी जिले में 23 अगस्त को12वी तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। हरिद्वार में भी बुधवार को 12वी तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अन्य जनपदों में भी स्कूलो को लेकर ऐसे आदेश जारी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed